राजस्थान : सवाईमाधोपुर जिले में एक बच्चा बोरवेल में गिरा

राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले के लारना डूंगर क्षेत्र के पनीयाला गांव में आज एक बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया;

Update: 2017-11-14 23:05 GMT

जयपुर। राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले के लारना डूंगर क्षेत्र के पनीयाला गांव में आज एक बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया।

सवाईमाधोपुर पुलिस अधीक्षक मामन सिंह के अनुसार गांव का पांच वर्षीय अमन बैरवा खेल रहा था कि खुले बोरवेल में गिर गया और करीब बीस फुट नीचे बोरवेल में फंसा हुआ हैं। बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना मिलते ही राहत कार्य शुरु कर दिया गया और तीन जेसीबी सहित चार मशीनों से बोरवेल के पास खुदाई की जा रही हैं। 

उन्होंने बताया कि बच्चे के लिए बोरवेल में ऑक्सीजन छोड़ी जा रही हैं और राहत कार्य में मदद के लिए जयपुर से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया हैं। उन्होंने बताया कि अब तक करीब पन्द्रह फुट गहराई तक खुुदाई की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं और बच्चे को बचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News