राजस्थान : गोतस्करों से 62 पशुओं कराये गए मुक्त
राजस्थान में भरतपुर जिले के आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या इक्कीस पर आज सुबह गोतस्करों से 62 पशुओं को मुक्त;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-22 14:00 GMT
भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले के आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या इक्कीस पर आज सुबह गोतस्करों से 62 पशुओं को मुक्त कराया गया।
पुलिस के मूताबित दो ट्रकों में बेरहमी से भरे इन पशुओं को भुसाबर थाना क्षेत्र में खेड़ली मोड़ के पास गोतस्करो से मुक्त कराया गया।
पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया जबकि पाली निवासी ट्रक चालक प्रकाश एवं हरियाणा फिरोजपुर निवासी ट्रक चालक हंसराज को मौके से गिरफ्तार किया गया।