राजस्थान: मोर्टार के फटने से BSF के 6 जवान घायल
राजस्थान में मंगलवार सुबह प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान मोर्टार के अचानक फटने से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के छह जवान घायल हो गए, जिसमें दो की हालत गंभीर है;
By : एजेंसी
Update: 2017-05-30 12:51 GMT
जयपुर। राजस्थान में मंगलवार सुबह प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान मोर्टार के अचानक फटने से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के छह जवान घायल हो गए, जिसमें दो की हालत गंभीर है।
अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना पाकिस्तान सीमा के पास किशनगढ़ फायरिंग रेंज पर सुबह 8.30 बजे के आसपास हुई।बीएसएफ अधिकारी के अनुसार, 51एमएम मोर्टार के फटने के बाद हमारे छह सैनिक घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर है।
अधिकारी ने कहा कि घायलों का इलाज रामगढ़ के अस्पताल में किया जा रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल हुए सैनिकों को हेलीकॉप्टर से जोधपुर के सैन्य अस्पताल ले जाया गया।
इससे पहले भी इसी प्रशिक्षण क्षेत्र में जनवरी में 81एमएम के मोर्टार के दुर्घटनावश फटने से बीएसएफ के दो जवानों की मौत हो गई थी जबकि डिप्टी कमांडेंट सहित तीन अन्य घायल हो गए थे।