राजस्थान : सड़क दुर्घटना में 4 की मौत, 10 घायल
राजस्थान के बाड़मेर जिले के शिव तहसील में कल देर रात एक बोलेरो के पेड़ से टकरा कर पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गयी तथा दस अन्य घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-15 12:22 GMT
जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर जिले के शिव तहसील में कल देर रात एक बोलेरो के पेड़ से टकरा कर पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गयी तथा दस अन्य घायल हो गये।
हादसे में घायल हुये सभी लोगों को शिव में प्राथमकि उपचार देने के बाद बाड़मेर रेफर कर दिया गया है जहां चिकित्सकों के अनुसार इनमें से तीन लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुयी है।
शिव थानाधिकारी मानाराम ने बताया कि बोलेरो में सवार एक परिवार के सदस्य मणियारी की तरफ आ रहे थे तभी एक मोड़ पर गाडी असंतुलित होकर पेड से टकरा गयी जिससे एक बच्ची सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दस अन्य घायल हो गये। दुर्घटना में घायल हुये लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।