राजस्थान : बस के पलटने से 35 यात्री घायल
राजस्थान के भरतपुर में आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर आज सुबह एक निजी ट्रैवल एजेंसी की बस पलटने से 35 यात्री घायल हो गए इसमें पांच की हालात गंभीर;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-21 12:09 GMT
भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर आज सुबह एक निजी ट्रैवल एजेंसी की बस पलटने से 35 यात्री घायल हो गए इसमें पांच की हालात गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस आगरा से भरतपुर होकर जयपुर के रास्ते बरेली से अहमदाबाद जा रही थी।,
भरतपुर जिले के हलैना बस स्टैंड पर हुई इस दुर्घटना में घायल सभी यात्रीओ को हलैना के सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है ।
गम्भीर रूप से घायल पांच लोगों को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर किया गया। घायल सभी यात्री बरेली के रहने वाले है।