राजस्थान :बाल संप्रेषण गृह से 12 बाल अपचारी फरार दो पकडे गये

राजस्थान के भरतपुर जिले के सेवर थाना क्षेत्र में कल देर रात बाल सम्प्रेषण गृह की खिडकी तोडकर 12 बाल अपचारी फरार हो गये;

Update: 2018-07-13 11:34 GMT

जयपुर । राजस्थान के भरतपुर जिले के सेवर थाना क्षेत्र में कल देर रात बाल सम्प्रेषण गृह की खिडकी तोडकर 12 बाल अपचारी फरार हो गये ।

पुलिस ने आज फरार हुये 12 बाल अपचारियों में से दो अपचारियों को पकड संप्रेषण गृह को सौंप दिया है।

पुलिस के अनुसार सेवर थाना क्षेत्र में स्थित बाल सम्प्रेषण गृह में कल रात लगभग दस बजे 12 बाल अपचारी सम्प्रेषण गृह की खिडकी तोडकर फरार हो गये। इसकी जानकारी मिलने पर सम्प्रेषण गृह के चौकीदार और प्रबंधन की ओर से पुलिस में मामला दर्ज कराया गया ।

बताया जाता है कि फरार हुये सभी बाल अपचारी हत्या, लूट, दुष्कर्म और नकबजनी के आरोप में बंद थे।

पुलिस के अनुसार इनमें से एक बाल अपचारी रात को ही पुलिस थाने पहुंच गया और एक अपचारी को उसके परिजन आज सुबह थाने लेकर आये। यह अपचारी रात में भरतपुर में अपने घर पहुंच गया था।

पुलिस फरार बाल अपचारियों की तलाश की कार्यवाही शुरू कर दी है।

 

Tags:    

Similar News