राजस्थान: बीपीएल परिवारों काे15 लाख गैस कनैक्शन जारी

राजस्थान में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 15 लाख गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले (बीपीएल) परिवारों काे घरेलू गैस कनैक्शन जारी किये गये है।;

Update: 2017-03-14 13:50 GMT

जयपुर। राजस्थान में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 15 लाख गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले (बीपीएल) परिवारों काे घरेलू गैस कनैक्शन जारी किये गये है।

इस योजना में राजस्थान देश में पांचवें स्थान पर हैं तथा उत्तरप्रदेश 54 लाख गैस कनैक्शन जारी कर पहले स्थान पर है। केन्द्रीय पेट्रोलियम आैर पाकृतिक गैस मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में इस योजना के तहत एक कराेड़ 85 लाख कनैक्शन दिये जा चुके हैं, जबकि इस वित्तीय वर्ष में डेढ कराेड़ एल.पी.जी. कनैक्शन देने का लक्ष्य तय किया गया था।

यह योजना इस समय देश के 35 राज्यों आैर केन्द्र शासित प्रदेशाें के 639 जिलाें में चल रही हैं। केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे के पांच करोड़ परिवारों काे घरेलू गैस कनैक्शन जारी करने का लक्ष्य तय किया हैं।

वर्ष 2016 में एक मई से शुरु की गई इस योजना के तहत बी.पी.एल. परिवार की व्यस्क महिला के नाम से कनैक्शन जारी किया जाता है। फिलहाल सरकार उन राज्यों आैर केन्द्र शासित प्रदेशाें पर ध्यान दे रही है जहां एल.पी.जी. कनैक्शनाें की संख्या 61 प्रतिशत के राष्ट्रीय आैसत से कम है। इस योजना में अब तक जारी सभी गैस कनैक्शन आधार आैर बैंक खाताें से जुड़े है।
 

Tags:    

Similar News