ग्वालियर के अपने निजी प्रवास पर आएंगे राज ठाकरे
महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज साहब ठाकरे चार दिवसीय निजी प्रवास पर कल मुंबई से वायुयान द्वारा यहां आएंगे;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-21 15:57 GMT
ग्वालियर। महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज साहब ठाकरे चार दिवसीय निजी प्रवास पर कल मुंबई से वायुयान द्वारा यहां आएंगे।
सूत्रों के अनुसार श्री ठाकरे 22 मई को पीताम्बरा पीठ दतिया जाएंगे, जहां वह पूजा अर्चना करेंगे। दूसरे दिन वापस ग्वालियर आएंगे और फिर 24 मई को वायुयान द्वारा वापस मुंबई लौट जाएंगे।
श्री ठाकरे के आगमन पर पुलिस और प्रशासन ने जेड प्लस श्रेणी को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी है।