देश में किसी भी एटीएम से राशि निकालने की मिलेगी सुविधा
रायपुर ! छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित और जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंकों के अंतर्गत आने वाले जिलों के सभी किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसानों को रूपे किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जा रहे है;
रायपुर ! छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित और जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंकों के अंतर्गत आने वाले जिलों के सभी किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसानों को रूपे किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं। बीते वित्तीय वर्ष 2016-17 में 10 हजार किसानों को रूपे किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। राज्य में अब तक 7 लाख 31 हजार किसानों को रूपे किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं।
इससे किसानों को बैंकों से लेन-देन में काफी सुविधाएं होंगी। अपेक्स बैंक मुख्यालय के अधिकारियों ने बताया कि जिला सहकारी केन्द्रीय मर्यादित बैंक रायपुर के अंतर्गत एक लाख 32 हजार 525 किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसानों को रूपे किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं। बिलासपुर जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक के अंतर्गत एक लाख 38 हजार, जगदलपुर जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक के अंतर्गत 21 हजार 315 किसानों को रूपे किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं। अंबिकापुर (सरगुजा) जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक के अंतर्गत 46 हजार 217 किसानों को, दुर्ग जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक के अंतर्गत एक लाख 97 हजार 221 किसानों को और राजनांदगांव जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक के अंतर्गत आने वाले जिलों के एक लाख 71 हजार 230 किसानों को रूपे किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी मर्यादित बैंक की शाखा रायगढ़ और जशपुर के अंतर्गत आने वाले किसानों को 24 हजार 500 किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसानों को रूपे किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए हैं। राज्य के सभी किसान क्रेडिट कार्ड किसानों को रूपे किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं, इससे किसानों को कृषि संबंधी एवं अन्य कार्यों के लिए लेन-देन आसान हो जाएगा। रूपे किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसान अपने बचत खाते से या के.सी.सी. खाते से देश में किसी भी एटीएम से नगद आहरण कर सकते हैं और किसी भी पीओएस मशीन में स्वाईप कर सकेंगे।
रायपुर में सात लाख किसानों को क्रेडिट कार्ड जारी