रायपुर : लोक प्रयोजन के स्थलों से अवैध कब्जा हटाने चलेगा अभियान
रायपुर संभाग के आयुक्त जी.आर.चुरेन्द्र ने गांवों में सार्वजनिक महत्व के स्थलों से कब्जा हटाकर उनका बेहतर प्रबंधन करने के निर्देश दिए
रायपुर। रायपुर संभाग के आयुक्त जी.आर.चुरेन्द्र ने गांवों में सार्वजनिक महत्व के स्थलों से कब्जा हटाकर उनका बेहतर प्रबंधन करने के निर्देश दिए है।
उन्होंने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना के तहत नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी के संवर्धन के कार्य तेजी से संपादित करने को कहा है ताकि ग्रामीणों को इसका समुचित लाभ मिल सके।
श्री चुरेन्द्र ने नदियों, तालाबों सहित अन्य जल संग्रहण संरचनाओं के कैचमेन्ट एरिया की सर्वोच्च प्राथमिकता से सफाई करने को कहा है ताकि संपूर्ण जलराशि इन संरचनाओं में निर्बाध गति से आए और पूरी क्षमता से इनमें जल-भराव हो सके।
संभागायुक्त ने मानसून सत्र के दौरान हरियर छत्तीसगढ़ अभियान के तहत वन महोत्सव के कार्यक्रम आयोजित कर सघन पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने देशी प्रजाति जैसे-आम, नीम, करंज, कटहल, बेल, मुनगा आदि पौधों को प्राथमिकता देने को कहा है।
श्री चुरेन्द्र ने गांवों के साथ-साथ शहरों में भी पेड़ लगाने के इच्छुक परिवारों को पांच-पांच फलदार पौधा उपलब्ध कराने को कहा है।
उन्होंने बिना डायवर्सन कराये कृषि भूमि का अन्य प्रयोजनों में इस्तेमाल करने वालों का सर्वेक्षण करने और डायवर्सन का प्रकरण बनाकर नियमानुसार राजस्व वसूली करने के निर्देश दिये हैं।
श्री चुरेन्द्र ने कहा कि गांवों में बड़ी संख्या में लोग कृषि भूमि का अन्य उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने बकाया राजस्व की वसूली के लिए गांवों में कैम्प आयोजित करने को कहा है।
इन कैम्पों में यथासंभव अविवादित किस्म के नामांतरण एवं बटवारा के प्रकरणों का निराकरण भी किया जाना चाहिए।
उन्होंने लोक प्रयोजनों के लिए आरक्षित भूमि जैसे गौठान, श्मशान, कब्रिस्तान, रास्ता, हाट-बाजार, धरसा, देवालय, तालाब पार सहित अन्य सरकारी स्थलों से अभियान चलाकर अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिये हैं।
सीमांकन के सभी मामलों का शत-प्रतिशत निराकरण करने को कहा है।