ट्रैक्टर - बस में भिड़ंत पांच की मौत, 17 घायल
रायपुर ! राजिम थाना अंतर्गत ग्राम बरौंदा के पास बस और ट्रैक्टर ट्राली में जबरदस्त भिडंत हो गई।;
रायपुर ! राजिम थाना अंतर्गत ग्राम बरौंदा के पास बस और ट्रैक्टर ट्राली में जबरदस्त भिडंत हो गई। दुर्घटना में ट्राली में सवार 22 लोग घायल हो गए। जिनमें से पांच की अस्पताल में मौत हो गई। मृतकों में तीन महिला सहित दो बच्चे शामिल है। घायलों को उपचारार्थ डॉ. अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी बस चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
बताया गया कि आज सुबह ग्राम तूता से एक ही परिवार के सदस्य ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर पिकनिक व छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। जहां कि देर रात वे सभी लोग वापस लौट रहे थे। इस दौरान बस भी आ रही थी। बस तेज गति से चल रही थी। इससे चालक अपना नियंत्रण नहीं रख पाया और ग्राम बरौंदा के पास ट्रैक्टर ट्रॉली को ओव्हर टेक करने के चक्कर में ठोकर मार दी। इससे ट्रैक्टर टॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्रॉली में सवार सभी 22 लोग घायल हो गए। घायलों में से सात की हालात काफी गंभीर थी। सभी को डॉ. अम्बेडकर अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां तीन महिला एवं दो बच्चों ने दम तोड़ दिया। इधर जैसे ही हादसे की सूचना राजिम थाने को मिली वैसे ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। दुर्घटना में घायल सभी लोगों को संजीवन 108 तथा महतारी एक्सप्रेस के माध्यम से अम्बेडकर अस्पताल लाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना का लेकर दुर्घटनास्थल में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित रहा। दुर्घटना में बस चालक की लापरवाही सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार तेज थी। इधर दुर्घटना की सूचना तूता ग्राम में पहुंची तो सन्नाटा पसर गया, वहीं दुर्घटना में घायल सभी सदस्य एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। परिवार में हादसे की सूचना मिलते ही मातम छा गया। परिजन रोने बिलखने लग गए। पुलिस ने मामले में आरोपी बस चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।