रायपुर: अजीत जोगी की चुनौती यात्रा शुरू

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने राजधानी से राजनांदगांव के लिए चुनौती यात्रा शुरू कर दी है। ;

Update: 2018-02-11 14:47 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने राजधानी से राजनांदगांव के लिए चुनौती यात्रा शुरू कर दी है। जोगी यहां पर मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करेंगे।

 जोगी ने राजधानी के ग्रास मेमोरियल ग्राउन्ड से चुनौती यात्रा को शुरू करने से पूर्व काली मन्दिर में पूजा अर्चना की और इसके बाद यात्रा को रवाना किया। उनके पुत्र अमित जोगी के नेतृत्व में यह यात्रा लगभग पांच सौ गाडियों में कार्यकर्ताओं के भारी हुजूम के साथ रवाना हुई।

जोगी हेलीकाप्टर से राजनांदगांव पहुंचकर, इस यात्रा में शामिल हो जायेंगे। लगभग 70 किलोमीटर इस यात्रा के स्वागत के लिए जगह जगह जनता कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बन्दोबस्त किए गए है।

 जोगी ने चुनौती यात्रा को रवाना करते समय पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजनांदगांव में आज वह ऐलाने जंग करेंगे।

उन्होने कहा कि जोगी एवं रमन के बीच राजनांदगांव में सीधा मुकाबला होगा। उन्होंने कहा कि इस चुनावी मुकाबले में लोगो के तय करना है कि वह भष्टाचार,लूट एवं अराजकता से मुक्ति चाहते है या नहीं। उनकी इस यात्रा एवं चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस नेताओं के बयान पर कहा कि आप्र्रसांगिक हो चुके लोगो के बारे में उन्हे कुछ नहीं कहना है।

राजनांदगांव मुख्यमंत्री डा.सिंह का चुनाव क्षेत्र है। जानकारों का मानना हैं कि जोगी मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुनाव को भाजपा एवं जनता कांग्रेस के बीच राज्य में बनाना चाहते है। इससे वह कांग्रेस के उनकी भाजपा से साठगांठ के आरोपों से भी छुटकारा पाने का संदेश देना चाहते है।

 जोगी के नेतृत्व में फिलहाल आज राजनांदगांव शहर में एक जुलूस के साथ प्यारेलाल स्कूल मैदान में पहुंचेंगे, जहां वह एक बड़ी जनसभा में मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करेंगे।

Tags:    

Similar News