बारिश ने पालिका की पोल खोल दी

तेज आंधी तुफान व गर्जना के साथ लगभग 2 घंटे तक तेज मूसलाधार बारिश हुई;

Update: 2018-06-07 15:44 GMT

भाटापारा। तेज आंधी तुफान व गर्जना के साथ लगभग 2 घंटे तक तेज मूसलाधार बारिश हुई। इस बारिश ने जहां नगरपालिका की पोल खोल कर रख दी। पानी का सही ढंग से निकासी न होने के कारण एक जगह एकत्रित होने से जहां नीचली बस्ती को इसका सामना करना पडा।

वही नगर के कई प्रमुख मार्गो पर पानी रोड पर आ जाने से आने जाने में लोगों को भारी दिक्कतो का सामना करना पडा ,खासकर मंडी रोड सहित नगर के प्रमुख वार्ड संजय वार्ड ,नेहरूवार्ड, नयापारा वार्ड नयागंज वार्ड नहर पार ,सहित नीचली बस्तीयों में पानी का जमावडा होने से लोगों को भारी दिक्कतो का सामना करना पडा नगरपालिका के व्दारा समुचित रूप से नालीयों का साफ सफाई नही करने के कारण नालीयों में एकत्रित कचरो का ढेर जाम हो जाने से पानी का निकास होने के कारण बारिष का पानी सडक के किनारे सहित वार्ड के घरो में चले जाते है। 

 इसी प्रकार पूर्व वर्ष के बारिश में हुई थी किन्तु पालिका प्रशासन व्दारा किसी प्रकार के संज्ञान न लेने के कारण नगर के जनता को बारिश के पानी का सामना स्वयं करना पडता है । इस तेज बारिष से जहां लोगों को गरमी के तपन से राहत मिली वही कुछ समस्याओं का सामना भी करना पडा । 

Tags:    

Similar News