पश्चिमोत्तर में बारिश मिली राहत
पश्मिोत्तर क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने से उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-07 17:58 GMT
चंडीगढ़। पश्मिोत्तर क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने से उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली। मौसम केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटों में पंजाब तथा हरियाणा के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।
चंडीगढ़ में कल रात 11 मिलीमीटर, हिसार में 16 मिमी, करनाल में 23, नारनौल में 18, रोहतक में 0.2 मिमी बारिश दर्ज की गयी।
पंजाब के लुधियाना में 2.9 मिमी, पटियाला मेंं 0.2 मिमी तथा कहीं-कहीं बूंदाबादी हुई।
दिल्ली में 6. 6 मिमी, श्रीनगर में 6. 4 और जम्मू में 9. 2 मिमी बारिश हुई।
इसके अलावा शिमला में 25 मिमी, सोलन में 11, सुन्नी में 21, मनाली में 7. 0, कांगड़ा में 0. 4, सुंदरनगर मे 1. 4, कल्पा में 1. 0, रामपुर में 3.5 तथा काहू में 1. 7 मिमी तक बारिश रिकॉर्ड की गयी।