राइमा सेन ने 'लव स्लीप रिपीट' की शूटिंग शूरू की
अभिनेत्री राइमा सेन ने नए वेब शो 'लव स्लीप रिपीट' की शूटिंग शुरू कर दी है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-26 13:14 GMT
मुंबई । अभिनेत्री राइमा सेन ने नए वेब शो 'लव स्लीप रिपीट' की शूटिंग शुरू कर दी है। इसकी जानकारी देते हुए राइमा ने सोशल मीडिया पर लिखा, "लव स्लीप रिपीट। द जर्नी बिगिंस, कमिंग सून।"
पोस्ट के साथ उन्होंने सेट पर क्रू मेंबर्स के साथ खुद की एक तस्वीर भी साझा की।
'लव स्लीप रिपीट' जी 5 पर स्ट्रीम होगा।
सीरीज में अभिनेत्री प्रियाल गौर और 'बिग बॉस' से चर्चित हुए अभिनेता पुनेश शर्मा भी हैं।