रेलवे को पंजाब सरकार से रेल परिचालन शुरु करने की मिली सूचना
भारतीय रेल को पंजाब सरकार से रेल परिचालन शुरू करने के बाबत सूचना मिल गई है और पटरियों के निरीक्षण एवं अन्य संरक्षा प्रोटोकॉल पूरे होते ही गाड़ियां दौड़ने लगेंगी;
By : एजेंसी
Update: 2020-11-22 08:50 GMT
नई दिल्ली। भारतीय रेल को पंजाब सरकार से रेल परिचालन शुरू करने के बाबत सूचना मिल गई है और पटरियों के निरीक्षण एवं अन्य संरक्षा प्रोटोकॉल पूरे होते ही गाड़ियां दौड़ने लगेंगी।
रेलवे बोर्ड के प्रवक्ता डी जे नारायण ने आज रात यहां कहा कि रेलवे को पंजाब सरकार की ओर से मालगाड़ियों और यात्री गाड़ियों का परिचालन बहाल करने के संबंध में अनुरोध प्राप्त हुआ है। यह भी बताया गया है कि गाड़ियां चलाने के लिए रेल पटरियां पूरी तरह से खाली हो चुकी हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि रेलवे पंजाब में पटरियों के निरीक्षण और अन्य संरक्षा प्रोटोकॉल पूरा करके गाड़ियों के परिचालन को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए समुचित कदम उठाएगी।