इलाहाबाद में रेलवे स्टेशनों का होगा 'संगम’, रफ्तार पकड़ेंगी रेलगाड़ियां

गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम के लिए पहचाने जाने वाले इलाहाबाद में रेलवे स्टेश्नों का भी संगम हो जाएगा;

Update: 2017-11-24 00:02 GMT

नई दिल्ली। गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम के लिए पहचाने जाने वाले इलाहाबाद में रेलवे स्टेश्नों का भी संगम हो जाएगा। इस संगम के बाद इलाहाबाद जंक्शन से ट्रेनों का परिचालन सरल हो जाएगा तो वहीं यात्रियों को भी सीधे सीधे इसका लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं कुंभ के दौरान भी रेलगाडिय़ों के परिचालन में कठिनाई नहीं आएगी और रेलवे को भी योजनाओं के क्रियान्यन में आसानी होगी क्योंकि अभी इलाहाबाद के अलग अलग स्टेशन अलग अलग जोन में आते हैं जिससे योजनाओं पर अमल में देरी सहित कई समस्याएं सामने आती हैं।

        रेल मंत्रालय के सूत्रों की माने तो अब इलाहाबाद नगर निगम में पडऩे वाले सभी रेलवे स्टेशनों को नार्थ सेंट्रल रेलवे जोन (एनसीआर) के अधीन लाने का फैसला सैद्घांतिक तौर पर कर लिया है। रेल मंत्रालय का मानना है कि इससे शहर के सभी रेलवे स्टेशनों के बीच तालमेल बेहतर होगा। जिसका सीधा असर ट्रेनों की आवाजाही में सुधार पर होगा। दरअसल इलाहाबाद नगर निगम में पांच स्टेशन है, जिसे रेलवे के तीन जोन से चलाया जा रहा है। प्रयाग और प्रयाग घाट रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे के लखनऊ रेल मंडल से फिलहाल संचालित होता है। वहीं इलाहाबाद सिटी, दारागंज व झूंसी उत्तर पूर्वी रेलवे के वाराणसी रेल मंडल से। वहीं सूबेदारगंज, नैनी और इलाहाबाद जंक्शन पर एनसीआर का अधिकार है। उत्तर मध्य रेलवे का मुख्यालय इलाहाबाद में है।

          इससे ट्रेनों के परिचालन में तीन जोन के बीच तालमेल बिठाना पड़ता है और अधिकारियों की माने तो कई बार ट्रेनों की देरी की वजह भी तालमेल की कमी बन जाता था। इसे ही ध्यान में रख रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी के निर्देश पर उत्तर रेलवे, उत्तर पूर्वी रेलवे व उत्तर मध्य रेलवे के बीच समन्वय बनाकर इलाहाबाद शहर के सभी स्टेशनों को एक जोन में कर दिया जाएगा। इसके लिए अश्वनी लोहानी इलाहाबाद पहुंचकर इस निर्णय पर अंतिम सहमति देंगे। बता दें कि इलाहाबाद जंक्शन से 14 एक्सप्रेस व 6 पैसेंजर ट्रेन संचालित होती है। औसत 36 ट्रेनों का संचालन प्रतिदिन होता है। इस स्टेशन से विभिन्न दिशाओं से आने-जाने वाली 71 ट्रेन पास करती है।

          इसी तरह झूंसी स्टेशन से 35 ट्रेन पास करती है तो 14 पैसेंजर ट्रेन संचालित होती है। औसत 14 ट्रेन संचालित होती है। प्रयाग स्टेशन से 3 एक्सप्रेस व 8 पैसेंजर ट्रेन संचालित होती है। इस स्टेशन से 26 ट्रेन पास करती है। इलाहाबाद सिटी स्टेशन से 30 ट्रेन पास करती है और 1 एक्सप्रेस व 4 पैसेंजर संचालित होती है। ये सभी ट्रेन इलाहाबाद जंक्शन से गुजरती है। विभिन्न मंडल से इन ट्रेनों के संचालन में तालमेल नहीं होने से इलाहाबाद जंक्शन से अन्य रूट से आने-जाने वाली ट्रेन प्रभावित होती है। इसके कारण यात्रियों को भी ट्रेनों की लेटलतीफी का शिकार होना पड़ता है। रेल मंत्रालय के सूत्रों की माने तो इसी तरह के कदम कानपुर, लखनऊ स्टेशनों के लिए भी उठाए जा सकते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News