कश्मीर घाटी में एक बार फिर से रेल सेवा हुई बहाल
जम्मू कश्मीर में प्रदर्शनकारियों द्वारा रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाने के बाद आज घाटी में एक बार फिर से रेल सेवाएं स्थगित कर दी गयी;
श्रीनगर । जम्मू कश्मीर में प्रदर्शनकारियों द्वारा रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाने के बाद आज घाटी में एक बार फिर से रेल सेवाएं स्थगित कर दी गयी है। रेलवे सूत्रों ने यह जानकारी दी।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कल दोपहर पंजगाम में प्रदर्शनकारियों द्वारा रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाने के बाद रेल सेवाओं को स्थगित करना पड़ा था।” ट्रैक से करीब 300 ट्रैक-सर्किट ऑपरेटिंग चिप गायब हैं। ट्रैक की मरम्मत करने में एक या दो दिन का समय लगेगा।
दक्षिणी कश्मीर में बड़गाम-श्रीनगर-अनंतनाग-कांजीगुंज से जम्मू के बेनिहाल के लिए कोई ट्रेन रवाना नहीं होगी। इसी प्रकार उत्तर कश्मीर में श्रीनगर-बड़गाम और बारामूरा के बीच कोई ट्रेन नहीं चलेगी। उत्तर कश्मीर में बारामूला से जम्मू के बनिहाल तक सभी रेल सेवाएं बहाल हैं।
उन्होंने कहा कि शोपियां जिले में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों की मुठभेड़ के दौरान हिज्बुल मुजाहिद्दीन का एक शीर्ष कमांडर समेत पांच आतंकवादियों के मारे गये थे और मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों की झड़प में छह युवक मारे गये थे। इसके बाद अलगाववादियों के हड़ताल के आह्वान को देखते हुए घाटी में सुरक्षा कारणों से तीन दिनों तक स्थगित रही रेल सेवाओं को कल बहाल किया गया था।