हाजीपुर स्टेशन से रेल पुलिस ने गांजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के हाजीपुर स्टेशन से रेल पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर करीब आठ किलोग्राम गांजा बरामद किया है। ;

Update: 2018-05-09 12:34 GMT

हाजीपुर। बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के हाजीपुर स्टेशन से रेल पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर करीब आठ किलोग्राम गांजा बरामद किया है। 

राजकीय रेल पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना के आधार पर हाजीपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर मंगलवार रात खड़े एक संदिग्ध व्यक्ति के सामानों की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान आठ पैकेट गांजा बरामद किया गया। बरामद गांजा एक-एक किलोग्राम के पैकेट में था।

सूत्रों ने बताया कि गांजा की बरामदगी के बाद संदिग्ध व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। तस्कर की पहचान गोपालगंज जिले के नगर थाना के गारा गांन निवासी अखिलेश कुमार सिंह के रूप में की गयी है।

पूछताछ के क्रम में तस्कर ने बताया कि वह गांजा को लेकर दिल्ली जाने वाला था जहां वह इसके छोटे-छोटे पैकेट कर अन्य लोगों को देता है।

Tags:    

Similar News