इटावा में रेल पटरी टूटने से ट्रेनों का आवागमन प्रभावित

उत्तर प्रदेश के इटावा में व्यस्ततम दिल्ली हावड़ा रेल खण्ड पर बलरई-भदान के बीच पटरी टूटने से ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ;

Update: 2018-11-08 12:17 GMT

इटावा । उत्तर प्रदेश के इटावा में व्यस्ततम दिल्ली हावड़ा रेल खण्ड पर बलरई-भदान के बीच पटरी टूटने से ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है । 

रेलवे सूत्रों के अनुसार गुरुवार तड़के पांच बजकर पांच मिनट पर रेल पटरी टूटी होने की सूचना पर रेल प्रशासन पूरी तरह से मुस्तै दिखे । अप लाइन पटरी टूटने का यह वाक्या खंभा नंबर 1186 के 20/22 के बीच का है । करीब पांच इंच पटरी टूटी मिली । इस लाइन पर कई ट्रेन गुज गई लेकिन गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। रेल पटरी टूटने के कारण अप लाइन पर दिल्ली की ओर जाने वाली सभी यात्री और मालगाडियो की रफतार घटा कर मात्र 20 किलोमीटर की स्पीड से गुजारने के निर्देश चालको को दिये गये है । इससे पूर्वोत्तर राज्यो से आने वाली पांच राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों पर असर पडा है । 

सूत्रों ने बताया कि रेल पटरी टूटने बाद प्रभावित हुए रेल यातायात को दुरूस्त करने का काम दोपहर बाद रेल विभाग की निर्माण इकाई के अधिकारियो का दल टूटी हुई रेल पटरी को अलग करके अपना काम शुरू करेगा । सूचना के बादरे रेलवे प्रशासन के कई बड़े अफसर मौके पर जा पहुंच गये है । 

गौरतलब है कि ठण्ड के शुरु होने पर इस तरह की घटनाएं प्रकाश में आती है। 

 

Tags:    

Similar News