सुरक्षा कारणों से कश्मीर घाटी में रेल सेवायें स्थगित

 उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में कल सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुए मुठभेड़ के कारण सुरक्षा कारणों से आज कश्मीर घाटी में रेल सेवायें स्थगित कर दी गयी। 

Update: 2017-11-14 12:01 GMT

श्रीनगर।  उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में कल सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुए मुठभेड़ के कारण सुरक्षा कारणों से आज कश्मीर घाटी में रेल सेवायें स्थगित कर दी गयी। 

एक रेलवे अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि पुलिस की सलाह पर उत्तरी कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम से बारामूला के बीच सभी रेल सेवा स्थगित कर दी गयी है , हालांकि मध्य कश्मीर के बडगाम-श्रीनगर से दक्षिणी कश्मीर में अनंतनाग एवं काजीगुंड से जम्मू क्षेत्र में बनिहाल के लिए रेल सेवा सामान्य रूप से चल रही है। यहां सभी ट्रेनें समय से चल रही हैं।  उल्लेखनीय है कि उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में कल मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये थे।
 

Tags:    

Similar News