कश्मीर घाटी में सुरक्षा कारणों से रेल सेवाएं स्थगित

 कश्मीर घाटी में सुरक्षा कारणों से रेल सेवाएं कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी हैं। रेलवे के एक अधिकारी ने  कहा,“ हमने सुरक्षा कारणाें से कल तक के लिए सभी रेल सेवाएं स्थगित कर दी हैं;

Update: 2017-09-02 11:24 GMT

श्रीनगर।  कश्मीर घाटी में सुरक्षा कारणों से रेल सेवाएं कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी हैं। रेलवे के एक अधिकारी ने  कहा,“ हमने सुरक्षा कारणाें से कल तक के लिए सभी रेल सेवाएं स्थगित कर दी हैं। इसलिए मध्य कश्मीर से श्रीनगर-बडगाम और उत्तर कश्मीर के बारामुला के बीच सभी रेल सेवाएं स्थगित रहेंगी।

इसी तरह श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंड से जम्मू क्षेत्र के बनिहाल तक जाने वाली सभी रेल सेवाएं स्थगित रहेंगी।” अधिकारी ने कहा कि पुलिस और प्रशासन की सलाह पर रेल सेवाएं स्थगित की गयी हैं। गत माह भी आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई कई मुठभेड़ के कारण कश्मीर घाटी में रेल सेवाएं कई दिनों तक स्थगित रही थीं।
 

Tags:    

Similar News