कश्मीर में अलगाववादी नेताओं के आह्वान के बाद सुरक्षा कारणों से रेल सेवाएं आज भी स्थगित

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आंतवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद हुए हिंसक प्रदर्शनों में महिला की मौत के मामले में अलगाववादी नेताओं के घाटी में बंद और प्रदर्शन का आह्वान;

Update: 2017-12-20 10:48 GMT

श्रीनगर।  जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आंतवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद हुए हिंसक प्रदर्शनों में महिला की मौत के मामले में अलगाववादी नेताओं के घाटी में बंद और प्रदर्शन का आह्वान के कारण आज लगातार दूसरे दिन सुरक्षा कारणों से रेल सेवाएं स्थगित हैं।

कल शोपियां में मुठभेड़ के दौरान हिंसक प्रदर्शन में एक महिला और कुछ रोज पहले कुपवाड़ा में चालक की मौत के विरोध में सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज मौलवी उमर फारूख और मोहम्मद यासीन मलिक ने मिलकर प्रदर्शन का आह्वान किया है।

सुरक्षाबलों का दावा है कि दोनों की मौत सुरक्षाबलों और आतंकवादियों की मुठभेड़ के दौरान हुई। प्रशासन ने चालक की मौत की न्यायिक जांच के आदेश दे दिये हैं।

रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, “आज हमने पुलिस की सलाह पर घाटी में सभी रेल सेवाओं को सुरक्षा कारणों से स्थगित कर दिया है।” बडगाम-श्रीनगर, जम्मू क्षेत्र में बनियाल के लिए सभी रेल सेवाएं स्थगित रहेंगी। इसी तरह श्रीनगर-बडगाम और बारामूला में कोई रेलगाड़ी नहीं चलेगी।
 

Tags:    

Similar News