शेखावाटी में होगा रेल सेवा का विस्तार
राजस्थान में शेखावाटी क्षेत्र में एक अक्टूबर से रेल सेवा में विस्तार किया जा रहा है।;
झुंझुनू । राजस्थान में शेखावाटी क्षेत्र में एक अक्टूबर से रेल सेवा में विस्तार किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम क्षेत्रीय रेल कार्यालय के सूत्रों ने आज बताया कि क्षेत्र में कुछ रेलगाड़ियों का विस्तार किया जा रहा है तो कुछ नई रेलगाड़ियां शुरू की जायेंगी। एक रेलगाड़ी को जयपुर तक बढ़ाया गया है तो दो नई गाड़ियों का संचालन करने के आदेश जारी किए गये हैं।
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली से रींगस तक सप्ताह में तीन दिन चलने वाली सैनिक एक्सप्रेक्स का जयपुर तक विस्तार कर दिया गया है, वहीं कोटा से जयपुर चलने वाली रेलगाड़ी को वाया रींगस, सीकर, झुंझुनू, चिड़ावा, लोहारू, सादुलपूर होकर हिसार हरियाणा तक कर दिया गया है। इसके अलावा बांद्रा से जयपुर चलने वाली अरावली एक्सप्रेक्स को वाया रींगस, सीकर, चूरू, सादुलपुर के रास्ते गंगानगर तक कर दिया गया है।