कश्मीर गेट से केंद्रीय सचिवालय के बीच हुई मेट्रो प्रभावित
दिल्ली मेट्रो की लाइन-6 में आयी तकनीकी खराबी की कारण आज कश्मीर गेट से केंद्रीय सचिवालय के बीच करीब 90 मिनट तक रेल सेवा प्रभावित रही। ;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-04 15:35 GMT
नयी दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की लाइन-6 में आयी तकनीकी खराबी की कारण आज कश्मीर गेट से केंद्रीय सचिवालय के बीच करीब 90 मिनट तक रेल सेवा प्रभावित रही।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के एक प्रवक्ता ने कहा कि कश्मीरी गेट से केंद्रीय सचिवालय के बीच मेट्रो सेवा सुबह 08.34 से 10.02 बजे तक सेवा प्रभावित रहा। इस दौरान कश्मीरी गेट से मंडी हाउस की ओर से केंद्रीय सचिवालय तक एक ही लाइन पर मेट्रो का परिचालन जारी रहा।
प्रवक्ता ने कहा कि तकनीकियों कमियों को दूर करने के बाद 10.02 बजे सुचारू रूप से सेवा शुरू की गयी। इसी लाइन पर केंद्रीय सचिवालय से एस्कोर्ट मुजेसर के बीच सेवा सामान्य रूप से जारी रही।