हैदराबाद में रेल निलयम भवन में आग लगी, कोई हताहत नहीं
तेलंगाना के सिकंदराबाद में रेल निलयम भवन में आज आग लग गयी;
By : एजेंसी
Update: 2019-04-19 12:51 GMT
हैदराबाद । तेलंगाना के सिकंदराबाद में रेल निलयम भवन में आज आग लग गयी।
पुलिस ने बताया कि तड़के लगभग छह बजे रेल निलयम भवन में आग लग गयी। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन रिकॉर्ड, कम्प्यूटर और अन्य सामान जल गये। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की चार गाड़िया घटनास्थल पर पहुंच गयी और आग पर नियंत्रण किया।
पुलिस ने शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का संदेह जताया है। इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।