हत्या व डकैती मामले में एक और गिरफ्तार
रायगढ़ । खरसिया के बहुचर्चित कारोबारी की हत्या सहित डकैती के मामले में वांछित दो आरोपियों की पता तलाश हेतु निरीक्षक गिरीश तिवारी के नेतृत्व में महाराष्ट्र गई;
लूटे गए जेवर व नगदी बरामद
अब तक 10 की हो चुकी गिरफ्तारी
रायगढ़ । खरसिया के बहुचर्चित कारोबारी की हत्या सहित डकैती के मामले में वांछित दो आरोपियों की पता तलाश हेतु निरीक्षक गिरीश तिवारी के नेतृत्व में महाराष्ट्र गई टीम को एक अभियुक्त संदीप पिता कैलाश डोंगरे उम्र 19 वर्ष निवासी विजयनगर प्रताप नगर नागपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना में संलिप्त रहना स्वीकार किया को पकडऩे में सफलता मिली जिसकी निशादेही पर हिस्से में 02 किग्रा चांदी, 40 ग्राम सोने के जेवर तथा 5000 रूपये नगद जप्त हुए । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीएन मीणा के निर्देश पर निरीक्षक गिरीश तिवारी, उमाशंकर नायक तथा मायाराम राठिया ने उक्त आरोपी को बालाघाट (एम.पी.) से हिरासत में लिया जाकर आज खरसिया लाया गया, जिसे कल न्यायालय पेश किया जाएगा । वांछित एवं अंतिम फरार व्यक्ति सोनू की पतासाजी के लिए अलग-अलग दो टीमें महाराष्ट्र में पता साजी कर रही है जिसके शीघ्र गिरफ्त में आने की संभावना है ।
खरसिया सराफा कारोबारी/व्यापारी की हत्या सहित डकैती के मामले में पुलिस रिमाण्ड में लिये गये आरोपियों से विवेचना टीम को फरार आरोपियों के पतासाजी के लिये कुछ महत्वपूर्ण सुराग हासिल हुये थे । आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी तथा शेष अपह़त माल बरामदगी के लिये निरीक्षक गिरीश तिवारी के हमराह प्रधान आरक्षक उमाशंकर नायक, आरक्षक मायाराम राठिया एवं धनेश्वर उरांव को बालाघाट(म.प्र.) एवं नागपुर(महाराष्ट्र) रवाना किया गया था, जहां 2-3 दिनों तक फरार अरोपियों का सुराग लगाते हुये घटना में शामिल एक आरोपी संदीप डोंगरे पिता कैलाश डोंगरे उम्र 18 वर्ष निवासी गोपालपुर थाना प्रतापनगर नागपुर को बालाघाट से हिरासत में लिया गया, हिरासत में लिये गये आरोपी के कब्जे में रखा 2 कि.ग्रा. चांदी, 40 ग्राम सोना एवं नगदी 5,000 रूपये बरामद किया गया है । आरोपी को पुलिस टीम रायगढ़ लेकर लेकर आ रही है, जिसकी गिर फ्तारी की औपचारिकताएं किये जाने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा। साथ ही निरीक्षक थाना प्रभारी खरसिया के.एल.नंद के हमराह आवश्य्क बल नागपुर तथा उप निरीक्षक के.के. आडिल थाना खरसिया के हमराह गठित एक टीम को जिला जांजगीर रवाना अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी व अन्य माल बरामदगी के लिये रवाना किया गया है । पुलिस रिमाण्ड में लिये गये आरोपियों के संबंध में दीगर राज्य् के थानों से जानकारी लिया जाकर आरोपियों से प्राप्त जानकारी साझा किया जा रहा है