कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे की तलाश में कई परिसरों पर छापे
मध्यप्रदेश की भोपाल पुलिस ने दुष्कर्म और अपहरण के आरोपी भिंड जिले के अटेर से कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे की तलाश में जिले स्थित उनके कई परिसरों पर छापे मारे।;
भिंड। मध्यप्रदेश की भोपाल पुलिस ने दुष्कर्म और अपहरण के आरोपी भिंड जिले के अटेर से कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे की तलाश में जिले स्थित उनके कई परिसरों पर छापे मारे।
इस दौरान भोपाल पुलिस ने स्थानीय जगराम नगर स्थित कटारे निवास में विधायक के पीए त्रिलोकी कटारे से पूछताछ करते हुए पीए को पूछताछ के लिए 13 फरवरी को भोपाल में उपस्थित होने का नोटिस भी दिया है।
भोपाल में पिछले दिनों एक छात्रा की शिकायत पर विधायक हेमंत कटारे के खिलाफ दुष्कर्म और अपहरण का मामला दर्ज हुआ है। इसी सिलसिले में कल भोपाल से आई टीम का नेतृत्व कर रहे पुलिस अधिकारी राजीव जंगले ने बताया कि दोनों मामलों में विधायक की तलाश है। टीम ने तीन स्थानों पर विधायक की तलाश में छापे मारे। टीम विधायक के गृह ग्राम मनेपुरा भी पहुंची। किसी भी स्थान पर विधायक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।
इस दौरान विधायक के पीए ने भोपाल पुलिस को बताया कि विधायक हेमंत कटारे 18 जनवरी के बाद से भिंड नहीं पहुंचे।
इसके पहले दुष्कर्म के मामले में फंसे हेमंत कटारे और उन्हें ब्लैकमेल करने के मामले के आरोपी विक्रमजीत की तलाश में कल ही विशेष जांच दल (एसआईटी) की टीम ने भोपाल में भी तीन स्थानों पर छापे मारे, लेकिन दोनों ही उसे नहीं मिले।
विधायक हेमंत कटारे ने कुछ समय पहले भोपाल निवासी एक युवती और उसके सहयोगी विक्रमजीत पर ब्लैकमेल करके दो करोड़ रुपए मांगने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी। इसके बाद पुलिस ने युवती को उनसे पांच लाख रुपए लेते हुए गिरफ्तार कर लिया था और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। बाद में उसे जमानत मिल गई, जबकि विक्रमजीत अब तक फरार है। ब्लैकमेलिंग की आरोपी युवती की जेल से भेजी लिखित शिकायत पर पुलिस ने हेमंत पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया है। वहीं, युवती की मां की शिकायत पर हेमंत के खिलाफ अपहरण और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में शुरू से अब तक कई वीडियो, ऑडियो और वाट्सएप चैट सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। इन सभी मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।