बिहार के गया केंद्रीय जेल में छापेमारी, सिम कार्ड बरामद

बिहार के गया केन्द्रीय जेल में छापेमारी कर पुलिस ने आज मोबाइल फोन का एक सिमकार्ड और बैटरी बरामद की है;

Update: 2018-08-11 15:00 GMT

गया। बिहार के गया केन्द्रीय जेल में छापेमारी कर पुलिस ने आज मोबाइल फोन का एक सिमकार्ड और बैटरी बरामद की है।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गया केंद्रीय कारागार में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा के नेतृत्व में छापेमारी की गयी। छापामारी के दौरान एक सिमकार्ड, एक बैटरी और एक कनेक्टर बरामद हुआ।

छापामारी के दौरान पुलिस अधीक्षक (नगर) अनिल कुमार साह, अनमुडल पदाधिकारी (सदर) सूरज कुमार सिन्हा सहित कई थानों की पुलिस एवं भारी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल थे।

जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर जेल में औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान एक सिमकार्ड, एक बैटरी एवं कनेक्टर बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि जेल के सभी वार्डों में गहन निरीक्षण किया गया। 


 

Tags:    

Similar News