आरपीएफ जवानों के साथ मारपीट
उत्तर प्रदेश के इटावा रेलवे स्टेशन पर आज दो फौजियों ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों के साथ मारपीट की और उनकी वर्दी फाड़ दी;
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा रेलवे स्टेशन पर आज दो फौजियों ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों के साथ मारपीट की और उनकी वर्दी फाड़ दी।
दरअसल, सिल्चर से नई दिल्ली जा रही नान स्टाप पूर्वाेत्तर संपर्क क्र्रांति एक्सप्रेस की चेन पुलिंग करने के आरोप में आरपीएफ जवानों ने दो फौजियों को गिरफ्तार करना चाहा जिस पर दोनो फौजी आरपीएफ जवानों से भिड़ गये। उन्होंने आरपीएफ जवानों को जमकर पीटा और उनमें से एक की वर्दी भी फाड़ दी।
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के प्रभारी डी.वी.सिंह ने बताया कि दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर इटावा रेलवे स्टेशन पर सिल्चर से नई दिल्ली जा रही 12501 पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति रेलगाड़ी को चेन पुलिंग करके रोकने के बाद दो फौजियों को उतरते हुए देखा गया जब उनसे पूछताछ की गई तब उन्होंने आरपीएफ जवान राजेश यादव और आर डी यादव के साथ मारपीट शुरू कर दी।
फौजियों ने आरपीएफ जवान राजेश यादव की वर्दी भी फाड दी। इसके बाद अन्य आरपीएफ जवानों को बुलाकर दोनो फौजियों को पकडा गया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये फौजियों में मध्यप्रदेश के मुरैना के रहने वाले राहुल सिंह और भिंड के मयंक कुमार के खिलाफ धारा 141,14,146,137 रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।
दोनो को सुबह अलीगढ़ रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के लिए ले जाया जायेगा ।