अगले साल तक के लिए स्थगित होगा रायडर कप : रिपोर्ट

रायडर कप गोल्फ टूर्नामेंट जो इसी साल 25-27 सितंबर को खेला जाना था, वह अब कोविड-19 के कारण स्थगित किया जा सकता है।;

Update: 2020-07-08 13:41 GMT

न्यूयार्क | रायडर कप गोल्फ टूर्नामेंट जो इसी साल 25-27 सितंबर को खेला जाना था, वह अब कोविड-19 के कारण स्थगित किया जा सकता है। ईएसपीएन की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि टूर्नामेंट अब इसी समय सीमा में अगले साल खेला जाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने बताया, "इस साल रायडर कप नहीं होगा। रायडर कप 2021 और प्रेसीडेंट कप 2022 में आयोित किया जाएगा और वहां से यह टूर्नामेंट अल्टरनेट तौर पर आयोजित किए जाएंगे।"

प्रेसिडेंट कप का आयोजन 30 सितंबर से तीन अक्टूबर 2021 तक किया जाना था। अब हालांकि इस विंडो में रायडर कप आयोजित होगा और प्रेसीडेंट कप अगले साल खेला जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News