बाजार में अवैध रूप से पटाखें रखने वाली दुकानों पर छापेमारी
सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद दीपावली में पटाखों पर रोक लगाने के आदेश के बाद प्रशासन सख्त हो गया हैं;
ग्रेटर नोएडा। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद दीपावली में पटाखों पर रोक लगाने के आदेश के बाद प्रशासन सख्त हो गया हैं। दादरी कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में बाजारों में सजी दुकानों पर रखे गए सामानों पर प्रशासनिक अधिकारियों ने छापेमारी की। दादरी एसडीएम और क्षेत्राधिकारी तृतीय ने मिलकर दुकानों पर छापेमारी कर दुकानों की तलाशी अभियान चलाया। दादरी कस्बें में दीपावली से पूर्व दुकानों पर पटाखें बेचने पर रोक लगने के बाद जिला प्रशासन सख्त हो गया हैं।
कस्बे में सजी दुकानों पर एसडीएम अमित कुमार और क्षेत्राधिकारी तृतीय निशांत शर्मा ने मिलकर कस्बे में सजी दुकानों पर छापेमारी की। प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त छापेमारी में सभी दुकानों को जांचा और दुकानदारों को पटाखें ना बेचने का निर्देश दिया। अधिकारियों की अचानक हुई दुकानों पर छापेमारी में व्यापारियों में हंड़कंप मच गया। पुलिस ने कुछ दुकानों पर अवैध रूप से रखे पटाखों का अपने कब्जे में लिया और उन व्यापारियों को हिदायत देकर छोड़ दिया।
एडीएम दादरी अमित कुमार ने बताया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन सख्ती कराया जाएगा। अवैध रूप से पटाखों को बेचने वाले व्यापारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।