जुआ घर पर छापा, कई वाहन जब्त

मध्यप्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय पर पारधी ढाना में संचालित एक बड़े जुआ घर पर आज रात पुलिस ने छापाकर कई वाहन जब्त किए;

Update: 2020-12-08 08:41 GMT

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय पर पारधी ढाना में संचालित एक बड़े जुआ घर पर आज रात पुलिस ने छापाकर कई वाहन जब्त किए।

इस कार्रवाई में शामिल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रद्धा जोशी ने बताया कि कई दिनों से पारधीढाना में जुंआ चलने की जानकारी मिल रही थी। बैतूल, मुलताई एवं शाहपुर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के अलावा जिले के अधिकांश थाना प्रभारी के साथ ही उनके थानों का बल, रक्षित केन्द्र तथा सशस्त्र बल के साथ जिसमें महिला पुलिस भी शामिल थी ने पारधीढाना में दबिश देकर जुंआ खेलते कई लोगों को पकड़कर नगद राशि भी जब्त की। कई दो पहिया एवं चार पहिया वाहन भी जब्त किए है।

पारधी ढाना में जुआ संचालित करने वाला अलस्या पारधी के चक्कर रोड़ स्थित निवास पर भी दबिश दी गयी है।

Full View

Tags:    

Similar News