मध्यप्रदेश में सिंथेटिक दूध बनाने वाली एक बड़ी डेयरी पर छापा

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने सिंथेटिक दूध बनाने वाली एक बड़ी डेयरी पर छापा मारकर दूध बनाने में उपयोग किये जाने वाला करीब दस लाख रुपये का केमिकल बरामद किया है;

Update: 2018-10-24 11:12 GMT

मुरैना।  मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने सिंथेटिक दूध बनाने वाली एक बड़ी डेयरी पर छापा मारकर दूध बनाने में उपयोग किये जाने वाला करीब दस लाख रुपये का केमिकल बरामद किया है।

डेयरी से इसके अलावा रिफाइंड और वनस्पति घी भी जब्त किया गया है। कारखाने का संचालक कल्याण शर्मा मौके से फरार हो गया। 
आधिकारिक जानकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा विभाग को सूचना मिली थी कि जिले के सिरमिती गांव में सिंथेटिक दूध बनाने की एक बड़ी डेयरी संचालित है।

कल विभाग की टीम ने राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर अचानक डेयरी पर छापा मारा। चार घंटे तक चली छापामार कार्रवाई में कारखाना संचालक के परिवार की महिलाओं ने व्यवधान पैदा करने की कोशिश की, लेकिन भारी पुलिस बल ने ऐसा होने से रोक दिया। 

टीम द्वारा जब्त सामग्री का मूल्य लाखों में बताया गया है। अधिकारियों ने डेयरी को सील कर दिया है। सामग्री के नमूने जांच के लिये प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News