तमिलनाडु में चार व्यापारियों के 31 परिसरों पर छापेमारी
आयकर विभाग के अधिकारियों ने आज कर चोरी के संदेह में तमिलनाडु में चार व्यापारियों के 31 परिसरों पर छापेमारी की;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-21 15:53 GMT
चेन्नई। आयकर विभाग के अधिकारियों ने आज कर चोरी के संदेह में तमिलनाडु में चार व्यापारियों के 31 परिसरों पर छापेमारी की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। नाम न छापने की शर्त पर अधिकारी ने बताया, "तलाशी अभियान अभी जारी है।"
तलाशी अभियान चेन्नई, वेल्लोर और विल्लुपुरम जिलों में कई जगहों पर चल रहा है।
यह व्यापारी रियल एस्टेट, डेयरी और कर्ज देने के व्यवसायों में संलिप्त हैं।