राहुल की कार्यशैली अलोकतांत्रिक : अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की कार्यशैली अलोकतांत्रिक है;

Update: 2018-02-10 00:05 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की कार्यशैली अलोकतांत्रिक है इसलिए संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तर के समय व्यवधान उत्पन्न किया गया।

भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने पत्रकारों से कहा “अमित शाहजी ने कहा है कि श्री गांधी की कार्यशैली अलोकतांत्रिक है इसलिए संसद में श्री मोदी के भाषण के समय व्यवधान पैदा किया गया।” 

यह पूछने पर कि कांग्रेस लड़ाकू विमान राफेल की कीमतों को लेकर सवाल कर रही है श्री कुमार ने कहा कि इस मामले में मुख्य बिंदुओं का पहले ही खुलासा किया जा चुका है और सुरक्षा कारणों से इस बारे में विस्तार से नहीं बताया सकता है।

गौरतलब है कि कांग्रेस राफेल सौदे में मोदी सरकार पर गड़बड़ी करने का आरोप लगा रही है।  उसका कहना है कि इन विमानों को ज्यादा कीमत पर खरीदा गया है जिससे देश को राजस्व का नुकसान हो रहा है।

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने इन विमानों की खरीद के साथ ही इसकी तकनीक हासिल करने का भी सौदा किया था लेकिन मोदी सरकार ने इस सौदे को बदला है।

Full View

Tags:    

Similar News