किसानों की ऋण माफी को लेकर दिया गया राहुल का बयान एक झूठ: किलक
राजस्थान के सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बीकानेर की जनसभा किसानों की ऋण माफी को लेकर दिये गये बयान को असत्य बताया;
जयपुर। राजस्थान के सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बीकानेर की जनसभा किसानों की ऋण माफी को लेकर दिये गये बयान को असत्य बताते हुये कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ऐसी पहली सरकार है जिसने सहकारी बैंकों से अल्प कालीन फसल लेने वाले सीमान्त एवं लघु किसानों के 50 हजार रुपये तक के ऋण माफ किये है।
किलक ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि इसके साथ ही अन्य सहकारी बड़े किसानों की भूमि अनुपात में 50 हजार रुपये तक के फसली ऋण माफ किये है जो अब तक किसी कांग्रेसी सरकार ने नहीं किये। उन्होंने कहा कि ऋण माफी की इस योजना से राज्य के 29 लाख किसानों को लगभग 8 हजार करोड़ रुपये का लाभ मिला है।
किलक ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के समय हुयी ऋण माफी से केवल अवधिपार किसानों को ऋण माफी का लाभ दिया गया था। जबकि हमारी सरकार ने अवधिपार किसानों के साथ साथ समय पर ऋण जमा कराने वाले किसानों को भी ऋण माफी का लाभ दिया है ।
उन्होंने राहुल गांधी के बयान के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने किसानों को समर्थन मूल्य नहीं मिलने का जिक्र किया था। किलक ने कहा कि राहुल गांधी यह भूल गये कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों को उनकी फसल की लागत को डेढ गुणा मूल्य समर्थन मूल्य के रुप खरीफ की फसलों का निर्णय लागू किया है और राज्य में इस बढ़े हुये मूल्य पर 15 अक्टूबर से मूंग ,उड़द,मूंगफली ,एंव सोयाबीन की खरीद शुरु कर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ किसानों के हितों को ध्यान मे रखते हुये उनके लिए व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा राशि को भी बढ़ाकर 10 लाख रुपय किया गया है।