राहुल ने पर्रिकर को पत्र लिखकर दी सफाई

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वह एकदम निजी यात्रा पर पूर्व रक्षा मंत्री एवं गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से मिलने गए थे

Update: 2019-01-31 00:19 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वह एकदम निजी यात्रा पर पूर्व रक्षा मंत्री एवं गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से मिलने गए थे और उन्होंने राफेल के संदर्भ में हुई बातचीत को किसी तरह से सार्वजनिक नहीं किया है। 

श्री गांधी ने बुधवार को श्री पर्रिकर को पत्र लिखा और कहा कि वह एक चुने हुए प्रतिनिधि के नाते प्रधानमंत्री के राफेल सौदे पर किये गये भ्रष्टाचार को लेकर यह मुद्दा उठा रहे हैं जो उनकी नैतिक जिम्मेदारी है। 

कांग्रेस अध्यक्ष ने स्पष्ट किया, ''गोवा में कल आप से हुई मुलाकात के दौरान जो बातचीत हुई है उसे मैंने कही साझा नहीं किया है। इस मुलाकात के बाद मेरी दो सार्वजनिक सभाएं हुई हैं और इसमें मैंने वहीं बातें कही है जो सार्वजनिक मंच पर मौजूद है।''

उन्होंने कहा कि यह सत्य है कि गोवा में आपने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ जो बात राफेल के संबंधित दस्तावेजों के बारे में कही वो उसकी रिकॉर्डिंग है। 

Full View

Tags:    

Similar News