इंदिरा कैन्टीन का उद्घाटन करेंगे राहुल
कर्नाटक के बेंगलुरु में बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका की ओर से कल से संचालित की जाने वाली ‘इंदिरा कैन्टीन’ में गरीबों,जरूरतमंदों और मजदूरों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराया जायेगा;
बेंगलुरु। कर्नाटक के बेंगलुरु में बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका की ओर से कल से संचालित की जाने वाली ‘इंदिरा कैन्टीन’ में गरीबों,जरूरतमंदों और मजदूरों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराया जायेगा।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ‘इंदिरा कैन्टीन’ श्रृंखला की एक कैन्टीन का अशोक पिलर के निकट कन्कानापाल्या में उद्घाटन करेंगे।
बेंगलुरु नगरपालिका शहर में ऐसी 102 कैन्टीन खोलेगा जिनमें पांच रुपये में नाश्ता और 10 रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जायेगा।
नगरपालिका के आयुक्त एन मंजूनाथ ने बताया कि प्रत्येक कैन्टीन में शुरू में पांच सौ लोगों के लिए नाश्ता और भोजन का इंतजाम किया जायेगा।
बाद में मांग बढ़ने पर इनकी क्षमता बढ़ा या घटा दी जायेगी। इंदिरा कैन्टीन में 25 से 30 तरह के व्यंजन उपलब्ध कराये जायेंगे।
कैन्टीन में सुचारु भोजन आपूर्ति के लिए बेंगलुरु में 12 आधार रसोईघर स्थापित किये जायेंगे।
गौरतलब है कि तमिलनाडु के चेन्नई में अन्नाद्रमुक सरकार ने ‘अम्मा’ कैन्टीन स्थापित की है जिनमें बहुत सस्ते दर पर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।