कल अमेठी जाएंगे राहुल

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कल तीन दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी आयेंगे

Update: 2017-10-03 17:47 GMT

अमेठी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कल तीन दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी आयेंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि श्री गांधी का विमान कल अपरान्ह दो बजे लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर उतरेगा जहां से उनका काफिला सड़क मार्ग से अमेठी के लिये रवाना होगा।

कांग्रेस उपाध्यक्ष कल शाम कठौरा गांव में आयोजित चौपाल में भाग लेंगे। बाद में वह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेते हुए मुंशीगंज पहुंचेगें और रात्रि विश्राम वहीं करेंगे।

अगले रोज यानी पांच अक्टूबर को श्री गांधी क्षेत्र की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे एवं तिलोई विधानसभा क्षेत्र में स्थित राजीव गांधी डिग्री कालेज में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेगें।

इसके बाद वह सलोन विधानसभा का दौरा कर रात्रि विश्राम भुएमऊ अतिथि गृह में करेंगे। श्री गांधी छह अक्टूबर को सुबह पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर दिल्ली वापस चले जायेगें।

Full View

Tags:    

Similar News