‘भारत के टुकड़े होंगे’ गैंग का फिर समर्थन करके दिखाएं राहुल : स्मृति

भाजपा ने राहुल गांधी की ‘भारत के टुकड़े होंगे’ गैंग के साथ सार्वजनिक रूप से खड़े होने के लिए आलोचना करते हुए कहा कि जो लोग बार-बार राफेल का मुद्दा उठा कर राजनीतिक फायदा उठाने का प्रयास कर रहे हैं;

Update: 2019-01-18 22:37 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ‘भारत के टुकड़े होंगे’ गैंग के साथ सार्वजनिक रूप से खड़े होने के लिए आलोचना करते हुए कहा कि जो लोग बार-बार राफेल का मुद्दा उठा कर राजनीतिक फायदा उठाने का प्रयास कर रहे हैं, वे अपनी कोशिश में कामयाब नहीं होंगे। 

भाजपा की नेता एवं केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पार्टी एवं श्री गांधी को चुनौती दी कि वह भारत के खिलाफ नारे को दोहरा के दिखाएं। उन्होंने कहा, “हम कांग्रेस अध्यक्ष एवं कांग्रेस पार्टी से पूछते हैं कि क्या उनमें हिम्मत है कि वे सार्वजनिक स्थान पर खड़े हो कर भारत और भारत के हितों के खिलाफ नारे दोहरायें।” 

राफेल के मुद्दे पर एक लेख में मोदी सरकार पर ऊंची कीमत पर विमान खरीदे जाने के आरोपों के बारे में एक सवाल पूछने पर श्रीमती ईरानी ने आरोपोंं काे खारिज करते हुए कहा, “ये पब्लिक है सब जानती है।” उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने समूचे मुद्दे को संज्ञान में लिया है तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूरे विषय को संसद में एवं संसद के बाहर विस्तार पूर्वक बताया है। 

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के हाल के बयान कि राष्ट्रद्रोह के कानून को खत्म कर दिया जाना चाहिए, के बारे में पूछे जाने पर केन्द्रीय कपड़ा मंत्री ने कहा, “मैं उन नेता जी को बताना चाहती हूं कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष उन लोगों के साथ खड़े हुए थे जो भारत के टुकड़े होंगे का नारा लगा रहे थे। और आज भी उनकी वही मानसिकता है, मैं चुनौती देती हूं कि किसी भी सार्वजनिक स्थान पर जाएं और देखें कि क्या वह ऐसे नारे लगा सकते हैं।”

उन्होंने कहा कि एक ओर भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाने का संकल्प लेकर चल रही है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी भारत के ‘टुकड़े टुकड़े होंगे’ का नारा लगाने वाली ताकतों का समर्थन कर रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News