राहुल कुशीनगर में 16 मई को करेंगे चुनावी सभा
राहुल गांधी 16 मई को कुशीनगर में पार्टी प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन के समर्थन में हाटा विधान सभा क्षेत्र के मथौली बाजार स्थित किसान इण्टर कालेज में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-13 23:23 GMT
कुशीनगर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 16 मई को उत्तर प्रदेश में कुशीनगर संसदीय क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह के समर्थन में हाटा विधान सभा क्षेत्र के मथौली बाजार स्थित किसान इण्टर कालेज के खेल मैदान में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी समशोर मल्ल ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्री गांधी की सभा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन और पार्टी के पदाधिकारी कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करने मे जुटे है।