राहुल 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर, जनसभा को करेंगे संबोधित

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांव आगामी चौबीस अप्रैल को छत्तीसगढ के दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे पत्थलगांव के समीप सरगुजा जिले के सीतापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Update: 2018-04-15 14:32 GMT

पत्थलगांव। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांव आगामी चौबीस अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे पत्थलगांव के समीप सरगुजा जिले के सीतापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव ने आज बताया कि गांधी 24 अप्रैल को दोपहर 12 बजे सीतापुर में सभा को सम्बोधित करने के बाद यहां पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इसके पश्चात दो बजे सीतापुर से रायपुर पहुंच कर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के सम्मेलन को भी सम्बोधित करेंगे।

 सिंहदेव ने बताया कि छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी लोगों से मुलाकात कर पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का संदेश देंगे। उन्होंने बताया कि पत्थलगांव के समीप सीतापुर में श्री गांधी की जनसभा की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं।

Tags:    

Similar News