राहुल ने पीएम पर बोला हमला कहा- हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के पेपर लीक मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा हैं।;
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के पेपर लीक मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा हैं।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि डेटा लीक, आधार लीक, SSC Exam लीक, Election Date लीक, CBSE पेपर्स लीक. हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है और हैशटैग के साथ लिखा बस एक और साल।
कितने लीक?
डेटा लीक !
आधार लीक !
SSC Exam लीक !
Election Date लीक !
CBSE पेपर्स लीक !
हर चीज में लीक है
चौकीदार वीक है#BasEkAurSaal
आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की 10वीं क्लास के गणित और 12वीं क्लास के इकॉनोमिक्स का पेपर लीक हुआ था जिसके बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर ट्वीट के ज़रीये जमकर हमला बोला।
सीबीएसई ने दोबारा परीक्षा करवाने के निर्देश दिये और कहा जल्द ही बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया जाएगा।