एसपीजी पर राहुल का बयान निराधार: गृह मंत्रालय

 केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने ‘स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप’ (एसपीजी) के पूर्व प्रमुख के बारे में दिये गये कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान को निराधार, तथ्यों से परे तथा दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है;

Update: 2018-09-24 16:59 GMT

नयी दिल्ली।  केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने ‘स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप’ (एसपीजी) के पूर्व प्रमुख के बारे में दिये गये कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान को निराधार, तथ्यों से परे तथा दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। 

मंत्रालय ने कहा है कि मीडिया में रिपोर्ट आयी है कि राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम में कहा है कि प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्त एसपीजी प्रमुख को अपना पद छोड़ना पड़ा क्योंकि उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पसंदीदा अफसरों को एसपीजी में लेने से इंकार कर दिया था।

राहुल गांधी ने कहा कि पूर्व एसपीजी प्रमुख ने उनसे मुलाकात के दौरान यह बात बतायी थी। 

गृह मंत्रालय ने इस पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि उसने इस मामले की जांच की है और एसपीजी के पूर्व प्रमुख विवेक श्रीवास्तव ने दावे के साथ कहा है कि उनकी राहुल गांधी के साथ कभी इस तरह की बात नहीं हुई।

अधिकारी ने कहा है कि अपने दायित्वों के निर्वहन के दौरान वह एसपीजी सुरक्षा प्राप्त लोगों से बात करते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि राहुल गांधी के साथ बातचीत के दौरान उनकी एसपीजी छोड़ने के बारे में कभी बात नहीं हुई। 

मंत्रालय ने कहा है कि एसपीजी पेशेवर संगठन है जो मौजूदा और पूर्व प्रधानमंत्रियों तथा उनके परिवारों को सुरक्षा प्रदान करता है। संगठन अपने कर्तव्यों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करता है। राहुल  गांधी जिन्हें एसपीजी की सुरक्षा हासिल है उनका मीडिया में आया बयान आधारहीन, तथ्यों से परे और दुर्भाग्यपूर्ण है।

Full View

Tags:    

Similar News