राहुल ने किया नर्सों को सलाम
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस आज देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के खिलाफ युद्धरत नर्सों को सलाम करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।;
नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस आज देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के खिलाफ युद्धरत नर्सों को सलाम करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।
श्री गांधी ने ट्वीट कर कहा “देश के हर हिस्से में नर्सें लोगों का जीवन को बचाने के लिए 24 घंटे अथक परिश्रम कर रही हैं। कोविड-19 वायरस के खिलाफ जंग में नर्सें हमारी पहली पंक्ति की नायक हैं। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर मैं हर नर्स के कठोर परिश्रम और समर्पण के लिए नमन कर उनका धन्यवाद करता हूं।”
Across India our nurses are working tirelessly, around the clock, to help save lives. They are our unsung heroes, our first line of defence against the Covid19 virus.
On #InternationalNursesDay I thank & salute each & every one of them for their hard work & dedication.
कांग्रेस पार्टी ने भी अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सो को नमन किया और कहा कि हमारे ये भाई बहन बहादुर है जो महामारी के जबरदस्त खतरे के बीच निस्वार्थ भाव से निडर होकर अपना दायित्व निभा रहे हैं।