बलात्कार की घटनाओं पर राहुल ने निकाला मार्च, प्रियंका के साथ हुई धक्का-मुक्की
कठुआ और उन्नाव में हुई बलात्कार की घटनाओं के खिलाफ गुरुवार को आधी रात में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने इंडिया गेट पर शांतिपूर्ण मार्च के लिए लोगों का आह्वान किया और न केवल कांग्रेस कार्यकर्त्ता बल;
नई दिल्ली। कठुआ और उन्नाव में हुई बलात्कार की घटनाओं के खिलाफ गुरुवार को आधी रात में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने इंडिया गेट पर शांतिपूर्ण मार्च के लिए लोगों का आह्वान किया और न केवल कांग्रेस कार्यकर्त्ता बल्कि बड़ी संख्या में आम लोगों ने इसमें हिस्सा लिया।
इस कैंडल मार्च में प्रियंका गाँधी भी अपने दोनों बच्चों के साथ शामिल हुईं इस दौरान उनके साथ चलने की होड़ में धक्का-मुक्की हुई जिससे प्रियंका ने थोड़ी नाराज़गी जताते हुए लोगों से कहा कि आप याद रखें कि यहाँ किस मकसद के लिए आये हैं।
WATCH: Priyanka Gandhi gets angry at the candlelight march, says 'Nobody will push each other. You should know the reason for which you are here. If you cannot behave go home. Now, all of you will silently walk till there' pic.twitter.com/Hlu9cSKOJG
गुरुवार आधी रात को इंडिया गेट पर देश की बेटियों को इंसाफ दिलाने के लिए हजारों लोगों का हुजूम .राहुल गांधी की एक अपील पर उम़ड़ पड़ा , बच्चे, बूढ़े, महिलाएं और हर उम्र, तबके के लोग हाथों में मोबत्तियां लेकर न्याय की गुहार लगा रहे थे।
We want the govt to act against violence & crimes against women. This is a national issue, not a political issue. You can see people across parties have joined. Women should at least feel safe: Rahul Gandhi at the candlelight march against Kathua & Unnao cases. #Delhi pic.twitter.com/CnCX9J9oey
कांग्रेस के कई दिग्गज नेता, और कार्यकर्त्ता भी अपने नेता राहुल गाँधी का साथ देने पहुंचे थे, उनकी बहन प्रियंका गांधी भी अपने परिवार के साथ इस मार्च में शामिल हुईं, लेकिन शांतिपूर्ण मार्च के दौरान, जब लोगों ने नारेबाज़ी और धक्कामुक्की की तो प्रियंका को थोड़ी नाराज़गी दिखाकर स्थिति संभालनी पड़ी।
Priyanka Gandhi Vadra & Robert Vadra arrive for the candlelight march at India Gate against Kathua & Unnao cases. #Delhi pic.twitter.com/Gn1CKVq5jb
दरअसल मार्च में शामिल होने आए लोगों में प्रियंका गांधी से हाथ मिलाने और सेल्फी लेने की होड़ मच गई, इसी दौरान बेकाबू भीड़ ने प्रियंका गांधी के साथ धक्का मुक्की की, इसी पर प्रियंका ने गुस्से में कहा कि... ''आप सोचिए कि आप क्या कर रहे हैं, अब आप चुपचाप से खड़े होकर चलेंगे वहां तक जिसको धक्का मारना है घर चला जाए''।