'हुआ तो हुआ' बयान पर बोले राहुल, पित्रोदा को शर्म आनी चाहिए, सार्वजनिक रूप से मांगे माफी
राहुल गांधी ने सफाई देते हुए कहा कि पित्रोदा को इस बयान पर शर्म आनी चाहिए एवं उन्हें सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए;
लुधियाना। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग 19 मई को होनी है। इसी दिन पंजाब की 13 सीटों पर भी मतदान है। ऐसे में सारे पार्टी प्रमुख चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। लेकिन कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा का सिख दंगों पर दिया गया बयान 'हुआ तो हुआ' पार्टी को काफी टेंशन दे रहा है। जिस मुद्दे को लेकर विपक्ष बहुत जोर-सोर से प्रहार कर रहा है।
पंजाब के खन्ना में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने 1984 सिख विरोधी दंगों का मामला उठाया। उन्होंने इस मामले पर सैम पित्रोदा द्वारा की गई टिप्पणी को शर्मनाक बताया।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज भी इस बयान पर न केवल सफाई देते दिखे बल्कि कहा कि पित्रोदा को इस बयान पर शर्म आनी चाहिए एवं उन्हें सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। बता दें कि पित्रोदा अपने बयान पर एक बार मीडिया के सामने आकर माफी मांग चुके हैं।