राहुल ने 2019 चुनाव के लिए समितियां बनाई

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को ए.के. एंटनी,गुलाम नबी आजाद और पी. चिदंबरम जैसे नेताओं वाली कोर समूह समिति, घोषणापत्र समिति और प्रचार समिति गठित की;

Update: 2018-08-25 23:24 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को ए.के. एंटनी, गुलाम नबी आजाद और पी. चिदंबरम जैसे नेताओं वाली कोर समूह समिति, घोषणापत्र समिति और प्रचार समिति गठित की। एंटनी, आजाद और चिदंबरम के अलावा कोर समूह समिति में अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खड़गे, अहमद पटेल, जयराम रमेश, रणदीप सिंह सुरजेवाला और के.सी. वेणुगोपाल शामिल हैं।

घोषणापत्र समिति में चिदंबरम, रमेश, भूपिंदर सिंह हुड्डा, सलमान खुर्शीद, शशि थरूर, कुमारी शैलजा, सुष्मिता देव, राजीव गौड़ा, मुकुल संगमा, मनप्रीत सिंह बादल, सैम पित्रोदा, सचिन राव, बिंदु कृष्णन, रघुवीर मीणा, बलचंद्र मुंगेकर, मीनाक्षी नटराजन, रजनी पाटिल, तमराधवा साहू और लालतेश बतौर सदस्य शामिल हैं। 

प्रचार समिति में आनंद शर्मा, रणदीप सुरजेवाला, मनीष तिवारी, प्रमोद तिवारी, राजीव शुक्ला, भक्तचरण दास, प्रवीण चक्रवर्ती, मिलिंद देवड़ा, केतकर कुमार, पवन खेड़ा, वी.डी. सतीशन, जयवीर शेरगिल और दिव्या स्पंदना शामिल हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News