सार्क देशों के लिए राहुल कुमार बने कंट्री मैनेजर
एफ-सिक्योर ने सार्क देशों के लिए राहुल कुमार को कंपनी का कंट्री मैनेजर बनाया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-10 19:56 GMT
नई दिल्ली। फिनलैंड की विश्वस्तरीय साइबर सुरक्षा कंपनी एफ-सिक्योर ने आज घोषणा कर बताया कि उन्होंने भारत और दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) देशों के लिए राहुल कुमार को कंपनी का कंट्री मैनेजर बनाया है।
एफ-सिक्योर से पहले राहुल डाटा सुरक्षा प्रदाता विनमैजिक के कंट्री मैनेजर व निदेशक थे जहां वह भारत में कंपनी की बिक्री, प्रीसेल सर्विस व विपणन का काम देखते थे।
राहुल ने अपनी नियुक्ति के बारे में बताया, "चूंकि देश अभूतपूर्व डिजिटलीकरण से गुजर रहा है तो ऐसे में साइबर सुरक्षा को भारत में अहम भूमिका निभानी है।
मैं इस महत्वपूर्ण मौके पर एफ-सिक्योर में शामिल होने को लेकर उत्साहित हूं।"